फर्जी टीकाकरण गिरोह: प्रदर्शन करने केएमसी दफ्तर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:12 IST2021-07-05T16:12:43+5:302021-07-05T16:12:43+5:30

Fake vaccination gang: BJP workers going to KMC office to protest clash with police | फर्जी टीकाकरण गिरोह: प्रदर्शन करने केएमसी दफ्तर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प

फर्जी टीकाकरण गिरोह: प्रदर्शन करने केएमसी दफ्तर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प

कोलकाता, पांच जुलाई शहर में फर्जी टीकाकरण गिरोह के खिलाफ प्रदर्शन के लिये कोलकाता नगर निगम (केएमसी) मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई।

पुलिस की तरफ से कार्यक्रम के लिये मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय और हिंद सिनेमा से रैलियां निकालीं।

केएमसी कार्यालय की तरफ कूच करने के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार फर्जी टीकाकरण गिरोह के संदिग्ध मुख्य षड्यंत्रकर्ता देबांजन देव और सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं और केएमसी के आला अफसरों के बीच कथित संबंध को “छिपाने” की कोशिश कर रही थी और भगवा दल ने इस “मिलीभगत” का पर्दाफाश करने के लिये इस प्रदर्शन का आयोजन किया था।

उन्होंने कहा, “टीएमसी जब विपक्ष में थी तब वे बिना किसी मंजूरी के कार्यक्रम आयोजित करते थे। और अब जब हम कोई राजनीतिक कार्यक्रम करना चाहते हैं तब हमें ऐसा करने से रोका जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake vaccination gang: BJP workers going to KMC office to protest clash with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे