Fact Check: लोकसभा चुनाव में वोट न देने वाले के बैंक खाते से कटेंगे 350 रुपये!- पीआईबी फैक्ट चेक ने किया खंडन, कहा- झूठी खबर
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 22, 2024 16:29 IST2024-03-29T13:19:22+5:302024-05-22T16:29:39+5:30
Fact Check: पीआईबी की ओर से एक खबर का खंडन करते हुए कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में वोट न देने पर बैंक खाते से 350 रुपये कटने की खबर पूरी तरह से फर्जी है।

साभार: एक्स
Created By: PIB
Translated By : लोकमत हिन्दी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में कई ऐसी भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जिनका सच से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।
जी हां, चुनावी सरगर्मी में सोशल मीडिया में कई उटपटांग खबरें वायरल हो रही है, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है। यही कारण है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ऐसी खबरों को लेकर काफी सक्रिय है और समय-समय पर लोगों को जानकरी के नाम फैलाई जा रही भ्रामक खबरों के बारे में आगाह करता रहता है।
दावा: लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 29, 2024
➡️यह दावा फर्जी है।
➡️@ECISVEEP द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
➡️ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें। pic.twitter.com/pW2QUwYqqp
ताजा प्रकरण ऐसे ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से संबंधित एक फर्जी समाचार के विषय में है, जिसमें यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि अगर लोकसभा चुनाव 2024 में जिस किसी वयस्क मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया तो उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये स्वतः कट जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस भ्रामक खबर के वायरल होने से लोगों के मन में चिंता थी, जिसे पीआईबी की फैक्टचेक टीम की ओर से फर्जी बताया गया है।
पीआईबी की ओर से सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये गये पोस्ट में कहा गया है, "लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे। यह दावा फर्जी है। चुनाव आयोग की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें।"
रिजल्टः गलत
फैक्ट चेक को वेबसाइट PIB ने प्रकाशित किया है।
इसका अनुवाद 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।