बिजनौर, छह नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली देसी शराब, शराब बनाने की सामग्री बरामद की है और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना सहित दो लोग फरार हो गए।
एसपी धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना शिवाला कलां पुलिस ने बृहस्पतिवार रात गांव मुराहट में एक मकान पर छापा मारकर 25 पेटी नकली देसी शराब तथा नकली शराब बनाने की बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की।
उन्होंने बताया कि इस मामले में देशराज,अनित कुमार और गुड्डू
नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अरविंद और अंकुल नाम के आरोपी फरार हो गये।