नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाने का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2020 19:10 IST2020-12-11T19:10:01+5:302020-12-11T19:10:01+5:30

Fake cement making busted in the name of a well-known company, two arrested | नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाने का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाने का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भदोही, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की पुलिस ने देश की एक नामी कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्‍ट्री के भंडाफोड़ का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार 400 बोरी नकली सीमेंट और एक ट्रक की बरामदगी के साथ फैक्‍ट्री मालिक और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया भदोही जिले की सीमा से सटे जौनपुर जिले के सिधवन औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जौनपुर निवासी नारायण सिंह की अवधेश सीमेंट इंडस्ट्रीज़ नाम की फैक्ट्री में नकली सीमेंट के कारोबार की शिकायत अल्ट्राटेक सीमेंट के एरिया मैनेजर निखिल चौरसिया ने दर्ज कराई थी।

क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने आज बताया कि जौनपुर से प्रयागराज जिले को एक ट्रक में चार सौ बोरी नकली सीमेंट जाते हुए शहर कोतवाली इलाके के रजपुरा चौराहा पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया नकली सीमेंट फैक्ट्री मालिक जौनपुर के गौसाईपुर निवासी नारायण सिंह और रामपुर थाना निवासी ट्रक मालिक दशरथ गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया पूछताछ में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि वह बड़ी कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट अपनी फैक्ट्री में बनाने का काम काफी समय से करते चले आ रहे है।

जैन ने बताया कि इस मामले में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake cement making busted in the name of a well-known company, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे