Fact Check: प्रियंका गांधी ने वीडियो साझा कर भारतीय रेल पर अडानी कंपनी के ठप्पा लगने का किया दावा, जानें दावे की सच्चाई

By अनुराग आनंद | Updated: December 17, 2020 10:43 IST2020-12-17T10:37:21+5:302020-12-17T10:43:02+5:30

भारतीय रेल के इंजन पर एक प्राइवेट कंपनी के लगे इस प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है।

Fact Check: Priyanka Gandhi shares video, claims Adani company to be stamped on Indian Railways, know the truth of the claim | Fact Check: प्रियंका गांधी ने वीडियो साझा कर भारतीय रेल पर अडानी कंपनी के ठप्पा लगने का किया दावा, जानें दावे की सच्चाई

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsइसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से इस दावे पर केंद्रीय संस्था पीआईबी ने जवाब दिया है।पीआईबी फैक्ट चेक ने साझा किए गए वीडियो के दावे पर कहा है कि यह दावा भ्रामक है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा करते हुए भारतीय रेल के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सवाल खड़ा किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है। 

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को साझा किया, उसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन के इंजन पर अडानी के आटा कंपनी का ठप्पा लगा है। भारतीय रेल के इंजन पर एक प्राइवेट कंपनी के लगे इस प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता ने हमला किया।

सरकारी संस्था पीआईबी ने इस दावे पर क्या कहा है?

इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से इस दावे पर केंद्रीय संस्था पीआईबी ने जवाब दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने साझा किए गए वीडियो के दावे पर कहा है कि यह दावा भ्रामक है। यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है।

अब अडानी कंपनी के बारे में भी थोड़ा जानिए

बता दें कि 1999 में अडानी ग्रुप और विल्मर इंटरनैशनल लिमिटेड सिंगापुर ने मिलकर बनाया था। यह एग्री बिजनेस के मामले में एशिया के सबसे बड़े ग्रुपों में शुमार है। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती फ्रूट FMCG कंपनी भी है। इस वक्त इसकी 40 यूनिटें हैं।  

Web Title: Fact Check: Priyanka Gandhi shares video, claims Adani company to be stamped on Indian Railways, know the truth of the claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे