Fact Check: कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य के विरोध का वीडियो भ्रामक, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई, जानें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 24, 2024 12:39 IST2024-05-21T12:27:48+5:302024-05-24T12:39:50+5:30

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई बड़े नेताओं के वीडियो भ्रामक दावों के साथ भी घूम रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जुड़ा है।

Fact Check Keshav Prasad Maurya protest video in Kaushambi is misleading Lok Sabha Elections 2024 | Fact Check: कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य के विरोध का वीडियो भ्रामक, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई, जानें

Fact Check: कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य के विरोध का वीडियो भ्रामक, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई, जानें

Highlightsलोकसभा चुनाव 2024 के 5 चरण संपन्न हो चुके हैंहर पार्टी जोरदार चुनाव प्रचार कर रही हैकई बड़े नेताओं के वीडियो भ्रामक दावों के साथ भी घूम रहे हैं

Created By: BOOM

Translated By: लोकमत हिन्दी

Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के 5 चरण संपन्न हो चुके हैं। हर पार्टी जोरदार चुनाव प्रचार कर रही है। सोशल मीडिया इस समय प्रचार का सबसे बड़ा साधन है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कई बड़े नेताओं के वीडियो भ्रामक दावों के साथ भी घूम रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जुड़ा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किए गए इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि कौशांबी में लोगों ने केशव प्रसाद मौर्य का भारी विरोध किया है।

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने ये वीडियो शेयर कर के लिखा है, "कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भारी विरोध हर गली मोहल्ले और नुक्कड़ पर हो रहा है जनता ने इनका निकलना दुभर कर दिया है। विरोध को देखते हुए विनोद सोनकर को लेकर गेस्ट हाउस से तत्काल भाग खड़े हुए केशव प्रसाद मौर्य। यूपी में भाजपा को 10 सीटों के लाले पड़े।"

लेकिन जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो सच्चाई कुछ और ही निकली। बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो 2024 के लोकसभा चुनाव का नहीं बल्कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान का है। ये वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया गया जब केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे। बूम ने पाया कि केशव प्रसाद मौर्य से जुड़े इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान हुआ था। सिराथू विधानसभा सीट भी कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आती है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का इस क्षेत्र में प्रभाव माना जाता है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर सोमवार को शाम छह बजे तक औसतन 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण के तहत प्रदेश की 14 लोकसभा सीट के लिए और एक लखनऊ—पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ। निर्वाचन आयोग के मुताबिक अमेठी में 54.17 प्रतिशत, बांदा में 59.46, बाराबंकी में 66.89, फैजाबाद में 58.96, फतेहपुर में 56.90, गोंडा में 51.45, हमीरपुर में 60.36, जालौन में 53.44 मतदान हुआ। इसके अलावा झांसी में 63.57 प्रतिशत, कैसरगंज में 55.47, कौशांबी में 52.60, लखनऊ में 52.03, मोहनलालगंज में 62.53 और रायबरेली में 57.85 प्रतिशत वोट पड़े। लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक 52.25 फीसद मतदान हुआ। 

रिजल्टः गलत

 फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।

इसको रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fact Check Keshav Prasad Maurya protest video in Kaushambi is misleading Lok Sabha Elections 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे