लाइव न्यूज़ :

Fact Check: क्या साध्वी रश्मिका सरस्वती ने मौलाना से कर ली शादी? जानें वायरल फोटो का सच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2024 15:13 IST

Fact Check: भाजपा नेता बालमुकुंद आचार्य और एक अन्य पूर्व पदाधिकारी उस्मान चौहान की संपादित तस्वीर झूठे दावों के साथ साझा की गई। वायरल तस्वीर फर्जी है.

Open in App

Created By: BOOM

Translated By : लोकमत हिन्दी

Fact Check:सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए ये शायद ही किसी को पता हो। इस समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसने यूजर्स के बीच नई चर्चा को जन्म दे दिया है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर वायरल की गई और दावा किया गया है कि साध्वी रश्मिका ने बूढ़े मौलाना से शादी कर ली है। इसकी जांच बूम ने की तो पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। वायरल दावा झूठा है।

दावा किया गया है कि साध्वी ने प्रेम में पड़ कर मौलाना से शादी कर ली। 

हालांकि, जांच के मुताबिक, बूम का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर की जा रही तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करके जाँच शुरू की। हमें यह तस्वीर पिछले साल 'बालमुकुंद आचार्य हाथोज धाम' नाम की एक फेसबुक प्रोफ़ाइल पर अपलोड की गई मिली। यहाँ तस्वीर पर लिखा था कि यह तस्वीर चुनाव कार्यालय की है। और बाईं ओर दिख रहा व्यक्ति महिला नहीं बल्कि पुरुष है।

बाईं ओर दिख रहा व्यक्ति भाजपा के बालमुकुंद आचार्य हैं।

विवाद शायद तब शुरू हुआ जब आचार्य ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मांसाहारी दुकानों को बंद करने के अभियान के बाद जयपुर में मुस्लिम स्वामित्व वाले होटल के मालिक से मुलाकात की। इसके अलावा हमें वही फेसबुक पेज भी मिला, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति कौन है। टेक्स्ट में कहा गया था कि धार्मिक टोपी वाला व्यक्ति उस्मान चौहान है, जो लंबे समय से भाजपा से जुड़ा हुआ है। वे हैंडलूम की दुकान के मालिक हैं और पहले अल्पसंख्यक मोर्चा और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी थे। पेज ने यह भी उल्लेख किया कि लोग उन्हें एमएम खान होटल का मालिक बताकर झूठी खबरें शेयर कर रहे हैं।

हमें कुछ भ्रामक पोस्ट मिले, जिनमें दावा किया गया था कि वह राजस्थान में एमएम खान होटल चलाने वाला व्यक्ति है।

हमें बालमुकुंद आचार्य हाथोज धाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड की गई कुछ तस्वीरें भी मिलीं, जिसमें धार्मिक टोपी वाला वही व्यक्ति दिख रहा था। कैप्शन में कहा गया था कि मुस्लिम समुदाय के कई पदाधिकारी बालमुकुंद आचार्य से मिलने के लिए एकत्र हुए थे।

निष्कर्ष: भाजपा नेता बालमुकुंद आचार्य और एक अन्य पूर्व पदाधिकारी उस्मान चौहान की एडिट की गई तस्वीर को गलत दावों के साथ शेयर किया गया। वायरल तस्वीर फर्जी है।

फैक्ट चेक- यह दावा गलत है

फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।

इसका अनुवाद 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

टॅग्स :फैक्ट चेकसोशल मीडियावायरल वीडियोBJPहिन्दू धर्मइस्लाम
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें