फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड ने भारत से एक नया मामला लिया

By भाषा | Updated: February 13, 2021 18:57 IST2021-02-13T18:57:05+5:302021-02-13T18:57:05+5:30

Facebook's Oversight Board Takes A New Case From India | फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड ने भारत से एक नया मामला लिया

फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड ने भारत से एक नया मामला लिया

नयी दिल्ली, 13 फरवरी फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड ने पंजाबी भाषा के मंच से सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट के मामले पर संज्ञान लिया है जिसमें आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी की गई है।

हालांकि, शुरुआत में फेसबुक कम्युनिटी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने को लेकर इस सामग्री को फेसबुक से हटा दिया गया था, लेकिन बाद में सोशल मीडिया कंपनी ने इसे वापस बहाल कर दिया।

ओवरसाइट बोर्ड एक स्वतंत्र ईकाई है जिसका गठन फेसबुक ने पिछले साल किया था और इसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर साझा किए गए, नफरत फैलाने वाले भाषणों और अनापेक्षित सामग्री पर नजर रखना है।

इससे पहले बोर्ड ने पांच मामलों पर विचार किया है जिनमें से एक भारत का था जिसमें उपयोक्ता ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के खिलाफ हिंसा की बात कही थी। इस मामले में बोर्ड ने सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने के फेसबुक के फैसले को पलट दिया था।

बोर्ड द्वारा लिया गया ताजा मामला नवंबर, 2020 में एक उपयोक्ता द्वारा साझा किए गए पोस्ट से जुड़ा हुआ है। इस पोस्ट में 17 मिनट का वीडियो है जिसके कैप्शन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियां की गई हैं।

इस पोस्ट को 500 से भी कम लोगों ने देखा था और फेसबुक कम्युनिटी दिशा-निर्देश के उल्लंघन की एकमात्र शिकायत के आधार पर इसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया था।

उपयोक्ता ने इस संबंध में जब बोर्ड से अपील की तो फेसबुक ने पोस्ट हटाए जाने को गलती बतायी और सामग्री को वापस बहाल कर दिया। उपयोक्ता ने आरोप लगाया कि पोस्ट पर की गई टिप्पणियां वीडियो से जुड़ी हैं और दोनों का टोन समान है। उपयोक्ता ने सवाल किया कि अगर वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर मौजूद है तो सामग्री के साथ दिक्कत क्या है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook's Oversight Board Takes A New Case From India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे