फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली, शारीरिक संबंध बनाकर किया गर्भवती और फिर...

By एस पी सिन्हा | Updated: August 29, 2019 06:12 IST2019-08-29T06:12:02+5:302019-08-29T06:12:02+5:30

फेसबुक पर जुगसलाई की युवती को झांसे में लेकर बिहार के दरभंगा के मो. शकील ने शादी करने का झांसा देकर एक माह तक यौन शोषण किया. अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है.

Facebook love: men raped jharkhand love marriage | फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली, शारीरिक संबंध बनाकर किया गर्भवती और फिर...

File Photo

फेसबुक आज ठगी और शोषण का माध्यम बनता जा रहा है. इस तरह की दो घटनायें झारखंड के जमशेदपुर से आई हैं. यहां फेसबुक के माध्यम से प्यार फिर धोखा की दो मामले सामने आये हैं. पहली घटना में शादी के एक वर्ष बाद पति की बीमारी से मौत के बाद विधवा हो चुकी महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई. कुछ दिनों में यह प्यार में बदल गयी. जबकि दूसरी दूसरी घटना में भी पहले प्यार फिर धोखा का मामला सामने आया है.

इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका को झांसा देकर उसके खाते से 1.50 लाख रुपये भी निकाल लिये. यही नही इस दौरान उसने शारीरिक संबंध भी बनाये और पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो जबरन गर्भपात करा दिया. छह वर्षों तक प्रेम संबंध चलने के बाद अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया है. 

पीड़िता के पैसे से ही आरोपी ने पिकअप वैन भी खरीदा, लेकिन अब फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है. मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की पीडिता ने मामले की शिकायत आजादनगर थाने में की, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत कोर्ट में की. 

कोर्ट ने मामले में आजादनगर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बावजूद आजादनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. पीड़िता पिछले तीन महीने से आजादनगर थाने का चक्कर लगा रही है. फिर पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत एसएसपी के शिकायत कोषांग में की है.

वहीं, दूसरी घटना में फेसबुक पर जुगसलाई की युवती को झांसे में लेकर बिहार के दरभंगा के मो. शकील ने शादी करने का झांसा देकर एक माह तक यौन शोषण किया. अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है. युवक के धोखा देने पर मामला जुगसलाई थाने तक पहुंचा है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुगसलाई पुलिस की एक टीम शीघ्र ही दरभंगा के लिए रवाना होगी. इसके पहले पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर आरोपी दरभंगा में ही रहता है या उसने अपने संबंध में झूठी जानकारी युवती को दी है. 

आरोपी के मोबाइल नंबर के हिसाब से जुगसलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि दोनों के बीच पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों चोरी-छिपे जुगसलाई के एक होटल में मिलने लगे. इस बीच चार अप्रैल 2019 को शकील पहली बार युवती के साथ जबरन संबंध बनाया. यह सिलसिला आठ मई तक चला. लेकिन दिल भरने के बाद अब वह लापता हो गया है.

Web Title: Facebook love: men raped jharkhand love marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे