फेसबुक ने ब्रिटेन, अमेरिका के अखबारों में माफीनामा दिया

By भाषा | Updated: March 25, 2018 20:02 IST2018-03-25T20:02:28+5:302018-03-25T20:02:28+5:30

जुकरबर्ग ने कहा है कि एक शोधार्थी ने एक क्विज विकसित किया था‘ जिससे2014 में करोड़ों लोगों के डेटा में सेंध लगी।

Facebook apologizes to Britain, US newspapers | फेसबुक ने ब्रिटेन, अमेरिका के अखबारों में माफीनामा दिया

फेसबुक ने ब्रिटेन, अमेरिका के अखबारों में माफीनामा दिया

लंदन, 25 मार्च: फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने डेटा चोरी के गंभीर आरोपों को लेकर ब्रिटेन और अमेरिका के नौ प्रमुख अखबारों में पूरे पेज का माफीनामा दिया है।

उन्होंने बताया, ‘‘ आपकी जानकारियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। अगर हम नहीं कर पाते हैं तो हम इसके हकदार नहीं है।’’ 

ब्रिटेन के बड़े अखबारों‘ मेल ऑन संडे’, ‘ द संडे टाइम्स’ और‘ द ऑब्जर्वर’ के साथ- साथ‘ न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘ वाशिंगटन टाइम्स’ और‘ वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में इन विज्ञापनों का प्रकाशन किया गया है।

जुकरबर्ग ने कहा है कि एक शोधार्थी ने एक क्विज विकसित किया था‘ जिससे2014 में करोड़ों लोगों के डेटा में सेंध लगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह विश्वास तोड़ने वाला था और हमें इस बात का खेद है कि हमने तब बहुत कुछ नहीं किया। भविष्य में ऐसा ना हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए अब हम कदम उठा रहे हैं।’’ 

Web Title: Facebook apologizes to Britain, US newspapers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे