विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोला धोती पहनकर महाकाल को जल अर्पित किया

By बृजेश परमार | Updated: January 10, 2023 20:34 IST2023-01-10T20:34:07+5:302023-01-10T20:34:07+5:30

मंगलवार को सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर उन्होंने सोला और धोती पहनकर गर्भगृह में जाकर भगवान को जल अर्पित करते हुए बाबा का आशीर्वाद लिया।

External Affairs Minister S Jaishankar wearing sola dhoti offered water to Mahakal | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोला धोती पहनकर महाकाल को जल अर्पित किया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोला धोती पहनकर महाकाल को जल अर्पित किया

Highlightsविदेश मंत्री में महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर बाबा का लिया आशीर्वादडॉ. एस जयशंकर मंदिर में तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए

उज्जैन: इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुँचे। मंगलवार को सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर उन्होंने सोला और धोती पहनकर गर्भगृह में जाकर भगवान को जल अर्पित करते हुए बाबा का आशीर्वाद लिया।

विदेश मंत्री तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने धोती, सोला पहनकर बाबा महाकाल की आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह में बाबा को जल चढ़ाया व विश्व शांति की कामना की। महाकाल मंदिर के आशीष पुजारी ने पूजन अर्चन करवाया। पूजन अर्चन के उपरांत मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीषसिंह ने उनका सम्मान किया और उन्हे भगवान श्री महाकालेश्वर की तस्वीर के साथ प्रसाद भेंट किया गया। 

भगवान महाकाल के दर्शन पूजन के बाद विदेश मंत्री ने महाकाल महालोक का भ्रमण कर उसकी सुंदरता देखी। महाकाल महालोक में विदेश मंत्री ने फोटो सेशन भी किया। विदेश मंत्री ने अपने टि्वटर अकाउंट पर बाबा महाकाल के दर्शन करते हुए और महाकाल महालोक के फोटो पोस्ट किए हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है आज सुबह उज्जैन में श्री महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला। राष्ट्र की प्रगति और विश्व के कल्याण की कामना की।


 

Web Title: External Affairs Minister S Jaishankar wearing sola dhoti offered water to Mahakal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे