विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10-13 अक्टूबर तक करेंगे किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और अर्मेनिया का दौरा

By रुस्तम राणा | Published: October 9, 2021 12:04 PM2021-10-09T12:04:26+5:302021-10-09T12:04:26+5:30

भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे। इन तीन देशों में किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया शामिल हैं। उनके तीन देशों का दौरा कल से शुरू हो जाएगा, जो 13 अक्टूबर को समाप्त होगा।

external affairs minister s jaishankar to visit kyrgyzstan kazakhstan and armenia from 10 to 13 october | विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10-13 अक्टूबर तक करेंगे किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और अर्मेनिया का दौरा

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

Highlightsकिर्गिस्तान दौरे पर विदेशमंत्री वहां के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात12-13 अक्टूबर को अर्मेनिया में करेंगे शीर्ष नेताओं से मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और अर्मेनिया का दौरा करेंगे। अपने किर्गिस्तान दौरे पर विदेशमंत्री वहां के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। एस जयशंकर 11 से 12 अक्टूबर नूर-सुल्तान में होने वाली मिनिस्ट्रीअल मीटिंग ऑफ द कॉन्फ्रेंस ऑफ इंट्रेक्शन एंड कॉन्फीडेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया की छठवीं बैठक में भाग लेंगे।

इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 12-13 अक्टूबर को अर्मेनिया जाएंगे। यह उनका ऐतिहासिक दौरा होगा। दरअसल, यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय विदेश मंत्री आजाद अर्मेनिया देश का दौरा करेगा। अपने इस दौरे में एस जयशंकर अपने समकक्ष, वहां के प्रधानमंत्री और अर्मेनिया की नेशनल असेंबली के प्रेसीडेंस से मुलाकात करेंगे।

Web Title: external affairs minister s jaishankar to visit kyrgyzstan kazakhstan and armenia from 10 to 13 october

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :S Jaishankar