विदेश मंत्री जयशंकर की तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा मंगलवार को शुरू होगी

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:47 IST2021-01-04T19:47:43+5:302021-01-04T19:47:43+5:30

External Affairs Minister Jaishankar's three-day visit to Sri Lanka begins on Tuesday | विदेश मंत्री जयशंकर की तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा मंगलवार को शुरू होगी

विदेश मंत्री जयशंकर की तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा मंगलवार को शुरू होगी

नयी दिल्ली, 4 जनवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका जायेंगे । जयशंकर की श्रीलंका यात्रा मंगलवार से शुरू होगी और इस दौरान वे श्रीलंकाई नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा करेंगे ।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर 5 से 7 जनवरी के बीच श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे । उनकी यह यात्रा श्रीलंकाई समकक्ष दिनेश गुणवर्द्धने के निमंत्रण पर हो रही है ।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘ वे अपने समकक्ष और श्रीलंका के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा करेंगे । ’’

इसमें कहा गया है कि यह विदेश मंत्री की 2021 में पहली विदेश यात्रा होगी ।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच आपसी हितों से जुड़े सभी आयामों में करीबी और सौहाद्रपूर्ण संबंधों को मजबूत बनाने की दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: External Affairs Minister Jaishankar's three-day visit to Sri Lanka begins on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे