गोवा मे संक्रमण की रोकथाम के लिये कर्फ्यू का 26 जुलाई तक विस्तार

By भाषा | Updated: July 18, 2021 22:24 IST2021-07-18T22:24:08+5:302021-07-18T22:24:08+5:30

extension of curfew till 26 july for prevention of infection in goa | गोवा मे संक्रमण की रोकथाम के लिये कर्फ्यू का 26 जुलाई तक विस्तार

गोवा मे संक्रमण की रोकथाम के लिये कर्फ्यू का 26 जुलाई तक विस्तार

पणजी, 18 जुलाई गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू को रविवार को 26 जुलाई तक के लिये बढ़ा दिया है । मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश में नौ मई को राज्य सरकार ने पहली बार कर्फ्यू लगाया था जिसे समय समय पर विस्तार दिया गया है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य स्तरीय कर्फ्यू में 26 जुलाई की सुबह सात बजे तक विस्तार दिया गया है। इस अवधि में भी मौजूदा प्रतिबंध एवं छूट लागू रहेंगे ।’’

सामान्य समय में पर्यटन के लिये प्रसिद्ध इस तटीय राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नये मामले सामने आये जबकि दो लोगों की मौत हो गयी । इसके साथ ही प्रदेश में 1,562 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: extension of curfew till 26 july for prevention of infection in goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे