ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर चोरी का वाहन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 23:47 IST2020-12-17T23:47:01+5:302020-12-17T23:47:01+5:30

Exposure of gang selling stolen vehicle by advertising on OLX, two arrested | ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर चोरी का वाहन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,दो गिरफ्तार

ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर चोरी का वाहन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,दो गिरफ्तार

मेरठ ,17 दिसंबर उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर चोरी का वाहन बेंचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना नौचन्दी पुलिस बृहस्पतिवार दोपहर सेन्ट्रल मार्केट चौराहे पर जांच कर रही थी तभी दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर तेजी के साथ आते हुये दिखाई दिये।

उन्होंने बताया कि वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुका और मोटरसाईकिल सवार लोग उसे पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ लिया और पकड़े गये दानिश और अब्दुल्ला ने बताया कि दोनों वाहन चोरी करके वाहनों को बेचते हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों वाहन चोरी करके वाहन का नम्बर बदलकर ओएलएक्स पर फर्जी नाम पते की आईडी तैयार कर,विज्ञापन देकर चोरी किये वाहनों को बेच देते हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exposure of gang selling stolen vehicle by advertising on OLX, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे