बंगाल में अवैध फैक्ट्री में विस्फोट, 11 जख्मी

By भाषा | Updated: April 24, 2021 12:30 IST2021-04-24T12:30:03+5:302021-04-24T12:30:03+5:30

Explosion in illegal factory in Bengal, 11 injured | बंगाल में अवैध फैक्ट्री में विस्फोट, 11 जख्मी

बंगाल में अवैध फैक्ट्री में विस्फोट, 11 जख्मी

भंगोरे (पश्चिम बंगाल), 24 अप्रैल पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले की एक अवैध फैक्ट्री में शनिवार सुबह हुए विस्फोट में 11 लोग जख्मी हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना भंगोरे थाना क्षेत्र के मलनचा-पद्मपुकुर इलाके में स्थित अवैध चमड़ा फैक्ट्री में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। घटनास्थल कोलकाता से करीब 20 किलोमीटर दूर है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जाती है और उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का इलाज जिले के एक अस्पताल में चल रहा है।

अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया, “ संदेह है कि फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने के लिए और फॉरेंसिक परीक्षण की जरूरत है।”

अधिकारी ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in illegal factory in Bengal, 11 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे