विशेषज्ञों की मेट्रो स्टेशनों के सभी द्वार खोलने की सलाह, डीडीएमए ने अभी नहीं लिया है निर्णय

By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:00 IST2021-09-16T20:00:04+5:302021-09-16T20:00:04+5:30

Experts advise to open all gates of metro stations, DDMA has not decided yet | विशेषज्ञों की मेट्रो स्टेशनों के सभी द्वार खोलने की सलाह, डीडीएमए ने अभी नहीं लिया है निर्णय

विशेषज्ञों की मेट्रो स्टेशनों के सभी द्वार खोलने की सलाह, डीडीएमए ने अभी नहीं लिया है निर्णय

नयी दिल्ली, 16 सितंबर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हाल में हुई एक बैठक में विशेषज्ञों ने मेट्रो स्टेशनों के सभी दरवाजों को खोलने की सलाह दी ताकि वहां भीड़भाड़ को कम किया जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह सुझाव दिया।

यह बैठक 27 अगस्त को आयोजित हुई थी और इसके कुछ बिंदुओं के अनुसार सिंह ने इस दौरान सुझाव दिया था कि दिल्ली मेट्रो के सभी दरवाजे जल्द खोले जाएं ताकि इससे भीड़भाड़ कम होगी। हालांकि डीडीएमए ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अपने सभी स्टेशनों पर 276 द्वार के माध्यम से यात्रियों को प्रवेश दे रहा है।

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम डीडीएम के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं और मेट्रो स्टेशनों पर कुछ द्वार बंद हैं। ज्यादा द्वारों के खुलने से स्टेशन के भीतर ज्यादा लोग आएंगे। हम डीडीएमए के दिशानिर्देश का पालन करेंगे।’’

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो 100 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालन कर रहा है लेकिन कोच के भीतर यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts advise to open all gates of metro stations, DDMA has not decided yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे