एग्जिट पोल: एमसीडी में 'आप' से पिछड़ रही है सत्ताधारी बीजेपी, इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया का पोल दे रहा है इतनी सीटें

By रुस्तम राणा | Updated: December 5, 2022 19:54 IST2022-12-05T18:37:49+5:302022-12-05T19:54:37+5:30

एमसीडी चुनाव को लेकर कराए गए इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया के संयुक्त एग्जिट पोल में बीजेपी को कुल 250 सीटों में से 69 से 91 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं।

Exit Polls: Ruling BJP trailing AAP in MCD, India Today Group-Axis My India poll | एग्जिट पोल: एमसीडी में 'आप' से पिछड़ रही है सत्ताधारी बीजेपी, इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया का पोल दे रहा है इतनी सीटें

एग्जिट पोल: एमसीडी में 'आप' से पिछड़ रही है सत्ताधारी बीजेपी, इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया का पोल दे रहा है इतनी सीटें

Highlightsएग्जिट पोल में बीजेपी को कुल 250 सीटों में से 69 से 91 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैंजबकि आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान हैवहीं कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है, और अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने की संभावना

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव के एग्जिट पोल में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी से पिछड़ती हुई नजर आ रही है। एमसीडी चुनाव को लेकर कराए गए इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया के संयुक्त एग्जिट पोल में बीजेपी को कुल 250 सीटों में से 69 से 91 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि पिछले 15 वर्षों से बीजेपी एमसीडी पर काबिज है।  भाजपा को कुल 35 फीसदी वोटिंग मिलने का अनुमान है। जबकि आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है।

आप को करीब 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस का कुल वोटिंग शेयर 10 फीसदी है। इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया के संयुक्त एग्जिट पोल का सैंपल साइज 250 वार्डों में करीब 34505 हैं। एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार, अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है।  

वहीं टाइम्स नाऊ’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि आप को 146 से 156 सीट मिल सकती है। भाजपा को 84 से 94 सीट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 6 से 10 सीट मिल सकती हैं। ‘टीवी9’ के चुनाव बाद सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि आम आदमी पार्टी को 140-150 सीट मिल सकती है, जबकि भाजपा को 92-96 सीट हासिल हो सकती हैं।  

इस सर्वेक्षण में कांग्रेस को 6-10 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली नगर निगम की 250 सीट पर रविवार (चार दिसंबर) को मतदान हुआ था। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी। एमसीडी के 272 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Web Title: Exit Polls: Ruling BJP trailing AAP in MCD, India Today Group-Axis My India poll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे