Exit Polls 2019: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं-एग्जिट पोल अटकलबाजी, भरोसा ना करें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2019 07:09 AM2019-05-20T07:09:05+5:302019-05-20T07:09:05+5:30

ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को “अटकलबाजी” करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस “रणनीति” का इस्तेमाल ईवीएम में “गड़बड़ी” करने के लिए किया जाता है।

Exit Poll 2019 is gossip, Opposition should stay strong: Mamata Banerjee | Exit Polls 2019: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं-एग्जिट पोल अटकलबाजी, भरोसा ना करें

बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं।

Highlightsएबीपी न्यूज-नील्सन के सर्वे में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 16 सीटें दी गई हैं।इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी बंगाल में 19 से 23 सीटें जीत सकती है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को “अटकलबाजी” करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस “रणनीति” का इस्तेमाल ईवीएम में “गड़बड़ी” करने के लिए किया जाता है।

बंगाल भाजपा ने बनर्जी के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उनसे सपनों की दुनिया से बाहर निकलने को कहा। पार्टी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं।

रविवार को सातों चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एक्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। बनर्जी ने ट्वीट किया, “मैं एक्जिट पोल के कयासों पर भरोसा नहीं करती। यह रणनीति अटकलबाजी के जरिए हजारों ईवीएम को बदलने या उनमें हेरफेर करने के लिए प्रयुक्त होती है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट, मजबूत और साहसी रहने की अपील करती हूं।”

पार्टीएबीपी न्यूज-नील्सनइंडिया टुडे-ऐक्सिसटाइम्स नाउ-वीएमआर

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर एग्जिट पोल

टीएमसी2419-222829
बीजेपी+1619-231111
वाम दल000-001 
कांग्रेस+020-010202

कुछ एक्जिट पोल पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 24 सीटें, भाजपा को 16 और कांग्रेस को दो सीट मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इन सर्वेक्षणों में वाम मोर्चे के खाते में एक भी सीट नहीं दिखाई गई है। ‘टाइम्स नाउ’ की ओर से प्रसारित दो एक्जिट पोल में राजग को 296 एवं 306 सीट तथा कांग्रेस नीत संप्रग को 126 एवं 132 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। 

Web Title: Exit Poll 2019 is gossip, Opposition should stay strong: Mamata Banerjee



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.