Exclusive: राहुल गांधी फिर खामोशी से छुट्टियों पर विदेश गए, दो माह में दूसरी विदेश यात्रा

By हरीश गुप्ता | Updated: February 20, 2020 09:45 IST2020-02-20T08:03:46+5:302020-02-20T09:45:16+5:30

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूरोप दौरे के दौरान राहुल बाद में लंदन भी जाएंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी या उनके कार्यालय ने उनकी वापसी की तारीख पर चुप्पी साध ली है.

Exclusive: Rahul Gandhi again went abroad on holiday, second foreign trip in two months | Exclusive: राहुल गांधी फिर खामोशी से छुट्टियों पर विदेश गए, दो माह में दूसरी विदेश यात्रा

Exclusive: राहुल गांधी फिर खामोशी से छुट्टियों पर विदेश गए, दो माह में दूसरी विदेश यात्रा

Highlightsपार्टी में कोई भी राहुल गांधी की ताजा विदेश यात्रा की पुष्टि तक नहीं करना चाहता. संसद का सत्र आरंभ होने के बाद भी तब वह पांच दिन और विदेश में रहे थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर एक सप्ताह के लिए विदेश दौरे पर चले गए हैं. कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक राहुल रोम गए हैं और उसके बाद वह यूरोप के अन्य देशों की यात्रा कर सकते हैं. हालांकि वह विदेश दौरे के दौरान भी देश की गतिविधियों पर नजर रखकर ट्वीटर के जरिये सक्रियता बनाए हुए हैं. इस वर्ष दो महीने में राहुल की यह दूसरी विदेश यात्रा है. 

ट्विटर पर बुधवार को देशवासियों को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हिंदी में शुभकामनाएं देने के साथ उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का फोटो भी पोस्ट किया. चार बार के सांसद राहुल इससे पहले 31 दिसंबर को अपनी नानी व अन्य के साथ इटली में नववर्ष की छुट्टियां मनाने गए थे. तब वह 11 जनवरी को लौटे थे. उस वक्त सीएए का विरोध चरम पर था और उनके विदेश दौरे की कुछ हलकों में आलोचना हुई थी. पार्टी में कोई भी राहुल गांधी की ताजा विदेश यात्रा की पुष्टि तक नहीं करना चाहता. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूरोप दौरे के दौरान राहुल बाद में लंदन भी जाएंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी या उनके कार्यालय ने उनकी वापसी की तारीख पर चुप्पी साध ली है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं और नेताओं के साथ नियमित बैठकों में भाग ले रही हैं. नवंबर में राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलने दक्षिण कोरिया गए थे. 

संसद का सत्र आरंभ होने के बाद भी तब वह पांच दिन और विदेश में रहे थे. उनकी सुरक्षा से जुड़े बल के सूत्रों के मुताबिक राहुल ने इस बार भी उन्हें अपनी यात्रा की योजना से अवगत नहीं कराया है. राहुल गांधी के विदेश दौरे उनकी सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी के लिए चिंता का विषय रहे हैं. 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो संसद में कहा था कि एसपीजी सुरक्षा पाने वाले कुछ लोग एसपीजी सुरक्षा छोड़कर अज्ञात जगहों पर चले जाते हैं. वह राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने के फैसले की वजह का खुलासा कर रहे थे. अब गांधी परिवार को दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की गई है.

Web Title: Exclusive: Rahul Gandhi again went abroad on holiday, second foreign trip in two months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे