लाइव न्यूज़ :

एक्सक्लूसिव: महाराष्ट्र राज्यपाल द्वारा आवंटित राशि पर नहीं बना प्रस्ताव, विदर्भ के पिछड़े इलाकों में 50 करोड़ रुपये होने थे खर्च

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 26, 2019 09:32 IST

नगर परिषदों की उदासीनता अब भी कायम है, हालात को देखते हुए राज्यपाल कोश्यारी ने मुंबई में बैठक बुलाई है.

Open in App
ठळक मुद्दे निधि के लिए जिलों को पहले विदर्भ विकास मंडल को प्रस्ताव भेजना है.राज्यपाल की निधि के प्रशासन के चक्र में फंसने को लेकर विदर्भ विकास मंडल ने चिंता जताई है.

कमल शर्मा 

महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संविधान की धारा 371 (2) के तहत मिले विशेषाधिकार के तहत विदर्भ को 50 करोड़ की राशि आवंटित की है, लेकिन छह महीने बाद निधि के खर्च होने की बात तो दूर, इस बात का प्रस्ताव ही मंजूर नहीं हो सका है कि निधि कहां खर्च होगी. निधि के वापस जाने की आशंका से चिंतित राज्यपाल ने नए साल के पहले सप्ताह में राजभवन, मुंबई में बैठक आहूत की है.

राज्यपाल के निर्देश पर प्रदेश के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने 22 जुलाई 2019 को यह निधि आवंटित की. यह निधि विदर्भ की उन 60 तहसीलों पर खर्च होनी थी जो मानव संसाधन सूचकांक में काफी पिछड़े हुए हैं. इसके साथ ही क-वर्ग को इसका लाभ मिलना था. शिक्षा, रोजगार के अवसर तलाशने एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर यह निधि खर्च होनी चाहिए. वर्धा छोड़कर विदर्भ के सभी जिलों के जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई.

हर जिलाधिकारी को विदर्भ विकास बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर यह स्पष्ट करना था कि जिले में निधि कहां खर्च होगी, लेकिन मंडल को एक भी जिले ने प्रस्ताव नहीं भेजा. मंडल ने दो बार पत्र लिखकर पुन: प्रस्ताव आमंत्रित किया लेकिन कोई पहल नहीं हुई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए विधानमंडल के शीत सत्र के दौरान जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा. आखिर प्रस्ताव आने का क्रम आरंभ हुआ. लेेकिन वाशिम, यवतमाल जिले के प्रस्ताव का अब भी इंतजार है. नगर परिषदों की उदासीनता अब भी कायम है, हालात को देखते हुए राज्यपाल कोश्यारी ने मुंबई में बैठक बुलाई है.

निधि वापस जाने की आशंका

दिसंबर लगभग बीतने को है. चालू वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. अगर तब तक निधि खर्च नहीं होगी तो वह वापस चली जाएगी. जिले तक निधि पहुंचने की लंबी प्रक्रिया को देखते हुए इस आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा. निधि के लिए जिलों को पहले विदर्भ विकास मंडल को प्रस्ताव भेजना है. मंडल इनकी जांच कर विभागीय आयुक्त को स्वीकृत प्रस्ताव भेजेगा. वहां से यह प्रस्ताव मानव विकास आयुक्तालय, औरंगाबाद जाएंगे. आयुक्तालय की स्वीकृति के बाद उन्हें राजभवन भेजा जाएगा जहां से निधि का जिलावार आवंटन होगा.

विदर्भ विकास मंडल ने जताई चिंता

राज्यपाल की निधि के प्रशासन के चक्र में फंसने को लेकर विदर्भ विकास मंडल ने चिंता जताई है. मंडल की बैठक में इस संदर्भ में गहन चर्चा के बाद फैसला किया गया कि जिलाधिकारियों एवं नगर पालिका से संपर्क साधकर जल्द प्रस्ताव विभागीय आयुक्त को भेजे जाएंगे. बैठक में अध्यक्ष चैनसुख संचेती, सदस्य सचिव हेमंत पवार, विशेषज्ञ सदस्य कपिल चंद्रायण आदि मौजूद थे.

टॅग्स :लोकमत समाचारमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित