आबकारी विभाग ने पकड़ा भारी मात्रा में अवैध शराब

By भाषा | Updated: September 24, 2021 15:30 IST2021-09-24T15:30:21+5:302021-09-24T15:30:21+5:30

Excise department caught illegal liquor in huge quantity | आबकारी विभाग ने पकड़ा भारी मात्रा में अवैध शराब

आबकारी विभाग ने पकड़ा भारी मात्रा में अवैध शराब

नोएडा, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अपने अभियान के दौरान दो स्थानों पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि आबकारी विभाग ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक ट्रक से 148 पेटी हरियाणा मार्का शराब रखी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, हालांकि चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग ने सेक्टर-94 के पास छापेमारी कर अमरपाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 32 पव्वा शराब बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Excise department caught illegal liquor in huge quantity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे