कोविड-19 के कारण माता-पिता को खोने वाले छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ
By भाषा | Updated: December 3, 2021 00:14 IST2021-12-03T00:14:46+5:302021-12-03T00:14:46+5:30

कोविड-19 के कारण माता-पिता को खोने वाले छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ
मुंबई, दो दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्रों का परीक्षा शुल्क को माफ करने का फैसला किया, जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। राज्य सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी ।
मंत्री ने बताया कि माफ किये जाने वाला शुल्क 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए है।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए हमारी ओर से एक छोटा सी सांत्वना – राज्य बोर्ड परीक्षा 2021-22 के लिए परीक्षा शुल्क माफ किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।