एसबीआई के पूर्व चेयरमैन लोन घोटाले में गिरफ्तार, 200 करोड़ की संपत्ति 25 करोड़ में बेचने का आरोप

By विशाल कुमार | Updated: November 1, 2021 15:11 IST2021-11-01T15:06:57+5:302021-11-01T15:11:28+5:30

एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी के खिलाफ आरोप है कि लोन न चुका पाने पर जब संपत्तियों को जब्त कर लिया गया तब उन्होंने 200 करोड़ की संपत्ति को 25 करोड़ रुपये में बेच दिया.

ex sbi chairman pratip chaudhary arrested rajasthan police | एसबीआई के पूर्व चेयरमैन लोन घोटाले में गिरफ्तार, 200 करोड़ की संपत्ति 25 करोड़ में बेचने का आरोप

पूर्व एसबीआई चेयरमैन प्रतीप चौधरी. (फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स)

Highlights200 करोड़ की संपत्ति को 25 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप.रिटायर होने के बाद उसी कंपनी के निदेशक बने जिसे संपत्ति बेची.सीजेएम कोर्ट ने दिए थे प्रतीप चौधरी की गिरफ्तारी के आदेश.

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को उनके दिल्ली स्थित आवास से एक कथित लोन घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला गोदावन ग्रुप की संपत्ति से जुड़ा है जिसने 2008 में जैसलमेर में एक होटल बनाने के लिए एसबीआई से 24 करोड़ रुपये का लोन लिया था.

चौधरी के खिलाफ आरोप है कि लोन न चुका पाने पर जब संपत्तियों को जब्त कर लिया गया तब उन्होंने 200 करोड़ की संपत्ति को 25 करोड़ रुपये में बेच दिया.

गोदावन की संपत्तियों को कथित तौर पर 2016 में एल्केमिस्ट एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को बेच दिया गया था, जब चौधरी एसबीआई के अध्यक्ष थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में संपत्ति का बाजार मूल्य 160 करोड़ रुपये आंका गया था. संपत्ति की मौजूदा कीमत 200 करोड़ रुपये आंकी गई है. गोदावन समूह ने कम कीमत पर संपत्तियां बेचे जाने के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

दिलचस्प बात है कि एसबीआई चेयरमैन के पद से रिटायर होने के बाद चौधरी ने एल्केमिस्ट के निदेशक बन गए. पिछले दिनों इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने प्रतीप चौधरी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.

Web Title: ex sbi chairman pratip chaudhary arrested rajasthan police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SBISBIभारत