केजरीवाल की धमकी बेअसर: पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को अस्पताल में नहीं मिला बेड, हुई मौत

By स्वाति सिंह | Published: June 7, 2020 11:19 PM2020-06-07T23:19:44+5:302020-06-08T02:22:58+5:30

कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। केजरीवाल सरकार का तो कहना है कि दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं। लेकिन वावजूद इसके हर रोज अस्पतालों की ओर से मरीजों के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं। अब एक नया मामला पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी की भतीजी का आया है।

Ex-MP Shahid Siddiqui’s niece dies of coronavirus, had complained of Delhi govt hospital’s carelessness | केजरीवाल की धमकी बेअसर: पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को अस्पताल में नहीं मिला बेड, हुई मौत

पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

Highlightsपूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को भी अस्पताल में नहीं मिला बेड

नई दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने मे परेशानी के बाद भर्ती कराया गया था। इस बारे में जानकरी देते हुए पूर्व सांसद ने ट्वीट कर सफदरंजग अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि हालत गंभीर होने के बावजूद न आईसीयू में रखा गया और न ही वेंटिलेटर की सुविधा दी गई।

रविवार की शाम भतीजी की मौत होने के बाद पूर्व सांसद ने ट्वीट किया, “दुभार्ग्य से मेरी भतीजी की सफदरजंग अस्पताल में  मौत हो गई। मैं आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है।”

इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, “उसे न तो आईसीयू की सुविधा मिली और न  ही बहुत गंभीर होने के बावजूद वेंटिलेटर पर रखा गया। अस्पताल वाले भी लोगों को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मुझे दिल्ली के लोगों पर तरस आता है। यह समय राजनीति और दोषारोपण करने का नहीं है। दिल्ली में राज्य और केंद्र के बीच घनिष्ठ समन्वय की जरूरत है।”

इससे पहले शनिवार को शाहिद सिद्दीकी ने कई अस्पतालों की ओर से भर्ती न करने की शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की थी। उन्होंने लिखा था, “मेरी भतीजी को तेज बुखार और सांस की समस्या हो रही है। हास्पिटल से लेकर हास्पिटल तक भाग रहे हैं। कोई एडमिट नहीं कर रहा है। यह किस तरह का सिस्टम चल रहा है।”  बाद में उनकी भतीजी को सफदरजंग अस्पताल में किसी तरह से एक बेड मिल पाया था।  

सीएम केजरीवाल ने की थी सख्त कार्रवाई की बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने से मना करने वाले और ‘‘बेड की कालाबाजारी’’ में लिप्त अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक आदेश जारी करने वाली है कि अस्पताल ऐसे मरीजों का उपचार करने से इनकार नहीं कर सकते। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी अस्पतालों में एक चिकित्सा पेशेवर को तैनात करेगी, जो आधिकारिक ऐप पर कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध बेड की सूचना देंगे और ऐसे मरीजों की भर्ती सुनिश्चित कराने का काम करेंगे ।

Web Title: Ex-MP Shahid Siddiqui’s niece dies of coronavirus, had complained of Delhi govt hospital’s carelessness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे