विदेशी नौकरी ठुकरा इंडियन आर्मी से जुड़ी पूर्व सीएम की बेटी, BJP को है नाज

By भारती द्विवेदी | Updated: April 1, 2018 19:26 IST2018-04-01T19:26:18+5:302018-04-01T19:26:18+5:30

श्रेयशी निशंक सेना के मेडिकल कोर में बतौर आर्मी अफसर शामिल हुई हैं।

Ex CM and BJP MP's daughter joins Army after rejecting offers from foreign companies | विदेशी नौकरी ठुकरा इंडियन आर्मी से जुड़ी पूर्व सीएम की बेटी, BJP को है नाज

विदेशी नौकरी ठुकरा इंडियन आर्मी से जुड़ी पूर्व सीएम की बेटी, BJP को है नाज

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: आजकल हर युवा का सपना होता है कि कॉलेज से निकलने के बाद अच्छे पैकेज पर विदेश में नौकरी करे। लेकिन बीच-बीच में ऐसी खबर आ जाती है कि लाखों की सैलरी छोड़ कोई अपने गांव के लिए काम कर रहा तो कोई अपने आइडिया पर स्ट्रगल। इस बार फिर से एक लड़की इस वजह से चर्चा में है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल के बेटी श्रेयशी निशंक ने विदेश में मिलने वाली मोटी सैलरी को छोड़ भारतीय सेना में बतौर डॉक्टर शामिल हुई हैं। श्रेयशी ने बतौर डॉक्टर रुड़की स्थित सेना के अस्पताल में को ज्वाइन किया है। श्रेयशी भारतीय सेना के लिए काम करेंगी, इस बात की जानकारी खुद रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है- 'साथियों, मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ आप सब से यह बात साझा करते हुए की मेरे पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने आज उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में जॉइन कर लिया है।'


रमेश पोखरियाल फिलहाल हरिद्वार से भाजपा के सांसद हैं। बेटी श्रेयशी के अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में रमेश वहां मौजूद था। साथ ही स्टार लगाकर श्रेयशी को कैप्टन के रूप में सम्मानित किया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रेयशी के पास विदेश जाकर कमाने का अवसर था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। हालांकि श्रेयशी ने विदेश में ट्रेनिंग ली है लेकिन जॉब के लिए अपने देश को चुना।

Web Title: Ex CM and BJP MP's daughter joins Army after rejecting offers from foreign companies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे