EVM-VVPAT विवाद: विपक्षी दलों को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने नहीं मानी बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2019 14:20 IST2019-05-22T13:41:31+5:302019-05-22T14:20:20+5:30

विपक्ष ने मांग की थी कि पहले 5 बूथों में ईवीएम-वीवीपैट का मिलान होगा। अगर जरा भी सी गड़बड़ी निकलती है तो सभी बूथों में ईवीएम-वीवीपैट का मिलान हो।

evm vvpat dispute Election Commission rejects demands of opposition parties' regarding VVPAT | EVM-VVPAT विवाद: विपक्षी दलों को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने नहीं मानी बात

विपक्षी दलों की मांग को चुनाव आयोग ने बुधवार को खारिज कर दिया है।

Highlightsत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 बूथों में ईवीएम और वीवीपैट के पर्चियों का मिलान होने वाला है।देश में 4125 विधानसभा क्षेत्र हैं और 20625 बूथों पर वीवीपैट पर्चियों का मिलान होने वाला है।

चुनाव आयोग ने EVM से VVPAT के मिलान से जुड़ी 22 विपक्षी दलों की मांग खारिज कर दी। जानकारी के मुताबिक, मतगणना पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही होगी।

क्या है विपक्ष की मांग

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 बूथों में ईवीएम और वीवीपैट के पर्चियों का मिलान करने वाला है। अभी चुनाव आयोग एक जिले में पहले सभी बूथों के मतों की गिनती करेगा। उसके बाद किसी भी 5 बूथों का ईवीएम-वीवीपैट की पर्ची का मिलान करेगा।

विपक्ष ने मांग की थी कि पहले 5 बूथों में ईवीएम-वीवीपैट का मिलान होगा। अगर जरा भी सी गड़बड़ी निकलती है तो सभी बूथों में ईवीएम-वीवीपैट का मिलान हो। देश में 4125 विधानसभा क्षेत्र हैं और 20625 बूथों पर वीवीपैट पर्चियों का मिलान होने वाला है।

English summary :
Election Commission rejected the demand of 22 opposition parties linked to VVPAT from EVM. According to the information, counting will be done only in the preset process.


Web Title: evm vvpat dispute Election Commission rejects demands of opposition parties' regarding VVPAT