Punjab Election 2022: सीएम कैंडिडेट को लेकर बोले सिद्धू, हाईकमान के फैसले को हर कोई करेगा स्वीकार

By रुस्तम राणा | Updated: January 31, 2022 19:51 IST2022-01-31T19:29:23+5:302022-01-31T19:51:07+5:30

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कहा कि पार्टी हाई कमान का जो भी निर्णय होगा सब लोग उसे स्वीकार और समर्थन करेंगे।   

Everyone will accept and support whatever the Congress high command decides says Navjot Singh Sidhu on the party's chief ministerial candidate | Punjab Election 2022: सीएम कैंडिडेट को लेकर बोले सिद्धू, हाईकमान के फैसले को हर कोई करेगा स्वीकार

Punjab Election 2022: सीएम कैंडिडेट को लेकर बोले सिद्धू, हाईकमान के फैसले को हर कोई करेगा स्वीकार

चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में सीएम चेहरा कौन होगा? मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू ये दो चेहरे अपने आपको सीएम कैंडिडेट को प्रोजेक्ट कर रहे हैं। इस बीच सोमवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्ययक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी निर्णय होगा सब लोग उसे स्वीकार और समर्थन करेंगे।   

कांग्रेस पार्टी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दो जगहों से मैदान में उतारा है। पार्टी ने उन्हें चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से भी टिकट दिया है। जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार हैं। 

दोनों स्वयं को सीएम कैंडिडेट को लेकर प्रोजेक्ट कर रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में पार्टी का सीएम कैंडिडेट कौन होगा इसका फैसला पार्टी वर्कर करेंगे। 

इस बैठक में पार्टी और विपक्षी दलों को यह संदेश देने की कोशिश की गई थी कि पार्टी में एकजुटता है। बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था, "लोग कहते हैं कि हमारे बीच लड़ाई है। पंजाब चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करें और हम एकजुट रहेंगे।

आपको बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। इससे पहले सीएम चन्नी ने पार्टी से अगले 5 साल मांगा था। उन्होंने कहा था कि मुझे 111 दिन मिले। न मैं सोया और न किसी को सोने दिया।

सीएम चन्नी ने कहा कि अगर पार्टी को उनका काम पसंद आया तो मुझे पूरे 5 साल भी दो। नवजोत सिद्धू को कहा कि बाहर वालों को मौका न दो कि वह हम पर सवाल उठाएं कि कोई लड़ाई है। मैं किसी पद के लिए अपनी पार्टी और पंजाब का नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

उधर, सिद्धू भी पार्टी इशारे इशारे में यह कह चुके हैं कि इस बार उन्हें सीएम बनाया जाए। उन्होंने राहुल गांधी के सामने ये कहा था पंजाब के लोगों के 3 सवाल पूछ रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि इस कीचड़ से हमें कौन निकालेगा? दूसरा सवाल कि वह कैसे निकालेगा? उसके पास कौन सा एजेंडा या रोडमैप है? तीसरा सबसे बड़ा सवाल सीएम चेहरे को लेकर है।

सिद्धू ने कहा था कि सीएम का चेहरा कौन होगा। अगर इसका जवाब मिलता है तो पंजाब में 70 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। सिद्धू ने कहा कि उन्हें दर्शनी घोड़ा न बना देना। मुझे फैसले लेने की ताकत देना।

Web Title: Everyone will accept and support whatever the Congress high command decides says Navjot Singh Sidhu on the party's chief ministerial candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे