सभी को अपने उपासना स्थल के अंदर ही धार्मिक गतिविधियां करनी चाहिए: विज

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:18 IST2021-11-07T20:18:34+5:302021-11-07T20:18:34+5:30

Everyone should do religious activities inside their place of worship: Vij | सभी को अपने उपासना स्थल के अंदर ही धार्मिक गतिविधियां करनी चाहिए: विज

सभी को अपने उपासना स्थल के अंदर ही धार्मिक गतिविधियां करनी चाहिए: विज

चंडीगढ़, सात नवंबर खुले में ‘नमाज’ अदा करने के विरूद्ध गुड़गांव में दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि सभी को उपासना स्थलों के अंदर ही अपना धार्मिक कार्यक्रम करना चाहिए।

विज ने अंबाला में संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन की अनुमति के बगैर सड़कों पर ऐसे कार्यक्रमों से बचा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ हरेक को अपने धर्मस्थल के अंदर ही धार्मिक कार्यक्रम करना चाहिए। ’’

शुक्रवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गुड़गांव के सेक्टर 12 ए में एक स्थान पर गोवर्धन पूजा में हिस्सा लिया, जहां मुसलमान हर सप्ताह नमाज अदा करते हैं।

इस पूजा का आयोजन संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया था।

उससे पहले गुड़गांव के एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि शुक्रवार को उस स्थान पर नमाज का कोई कार्यक्रम नहीं था।

किसी भी व्यक्ति के अपनी प्रार्थना के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने पर ऐतराज करते हुए मिश्रा ने कहा था, ‘‘ यदि विभिन्न धर्मों, पंथों एवं संप्रदायों के लोग हर हफ्ते एक एक दिन खुली सार्वजनिक जगहों पर कब्जा करते रहेंगे तो सभी सड़कें एवं पार्क जाम हो जायेंगे। ’’

इस बीच, जब विज से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के इस बयान के बारे में पूछा गया कि यदि तीनों कृषि कानून 26 नवंबर तक वापस लिये गये तो कृषक आंदोलन तेज किया जाएगा, तब उन्होंने कहा कि दरअसल किसान यूनियन के नेता इस मुद्दे का हल नहीं चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Everyone should do religious activities inside their place of worship: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे