जीव सृष्टि की सुरक्षा के लिए सभी लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हों : योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Published: June 5, 2021 06:51 PM2021-06-05T18:51:33+5:302021-06-05T18:51:33+5:30

Everyone should be aware of the environment for the protection of the creature: Yogi Adityanath | जीव सृष्टि की सुरक्षा के लिए सभी लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हों : योगी आदित्यनाथ

जीव सृष्टि की सुरक्षा के लिए सभी लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हों : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, पांच जून विश्‍व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को अपने सरकारी आवास पर चंदन का पौधा रोपने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पर्यावरण है तो प्रकृति है, प्रकृति है तो जीव सृष्टि भी है, इसलिए जीव सृष्टि की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि सभी लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हों।

मुख्‍यमंत्री ने शनिवार को विश्‍व पर्यावरण दिवस पर अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, '' हम सब तभी तक सुरक्षित है, जब तक हमारा पर्यावरण सुरक्षित है, हमें प्रकृति और पर्यावरण के बीच में समन्वय बनाकर रखना होगा, यह हमारा नैतिक दायित्व भी है।''

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार पिछले कई सालों से पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर रही है। उनके अनुसार राज्य सरकार द्वारा 2017 में पांच करोड़, 2018 में 11 करोड़ तथा 2019 में 22 करोड़ पौधे लगाये गये, इसी प्रकार 2020 में कोरोना कालखण्ड में भी 25 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए गये।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई वन महोत्सव के दौरान राज्य सरकार ने 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Everyone should be aware of the environment for the protection of the creature: Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे