'भ्रष्टाचार रूपी गंगोत्री के कारण हर बिहारी डूब रहा है', तेजस्वी यादव ने दुबई से नीतीश सरकार पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: September 23, 2024 15:47 IST2024-09-23T15:47:37+5:302024-09-23T15:47:37+5:30

तेजस्वी यादव ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है कि “क्या आपके यहां थाना और ब्लॉक में ऐसे ही रिश्वत देकर काम किए और कराए जाते है? 

'Every Bihari is drowning due to the Gangotri of corruption', Tejashwi Yadav targeted Nitish government from Dubai | 'भ्रष्टाचार रूपी गंगोत्री के कारण हर बिहारी डूब रहा है', तेजस्वी यादव ने दुबई से नीतीश सरकार पर साधा निशाना

'भ्रष्टाचार रूपी गंगोत्री के कारण हर बिहारी डूब रहा है', तेजस्वी यादव ने दुबई से नीतीश सरकार पर साधा निशाना

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुबई में बैठकर ही ट्विटर के माध्यम से अब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर डबल इंजन सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, बिहार में इन दिनों जमीन के सर्वे का काम चल रहा है। सरकार ने रैयतों को जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को दुरुस्त करने के लिए तीन महीने का समय दे दिया है। राज्यभर में लोगों को दस्तावेज जुटाने में पसीने छूट रहे हैं। एक तरफ जहां सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट-काट कर लोग परेशान हैं तो दूसरी तरङ सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है।

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों कई ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें सरकारी दफ्तरों में जमीन के दस्तावेज और नकल के लिए रैयतों से अवैध वसूली की जा रही थी। सरकार द्वारा ऐसे कई मामलों में एक्शन भी हुआ लेकिन सरकारी विभागों के बाबू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और किसी न किसी रूम में अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। अब इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। 

इसी क्रम में सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी ने घूसखोरी का वीडियो शेयर किया है और जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है कि “क्या आपके यहां थाना और ब्लॉक में ऐसे ही रिश्वत देकर काम किए और कराए जाते है? 

बिहार में खुली बोली के तहत होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग की बदौलत 1 अणे मार्ग से निकलने वाली भ्रष्टाचार रूपी गंगोत्री के कारण हर बिहारी डूब रहा है। नीतीश कुमार और भाजपा इस रिश्वतखोरी और संस्थागत भ्रष्टाचार के कारण मौज में है, उन्हें आम जनमानस की कहीं कोई परवाह नहीं है”।

Web Title: 'Every Bihari is drowning due to the Gangotri of corruption', Tejashwi Yadav targeted Nitish government from Dubai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे