E-Vahan Charging Point Update: अब ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाना हुआ बेहद आसान, 2500 रुपए में सरकार दे रही 8500 की कीमत वाली एलईवीएसी चार्जर
By आजाद खान | Updated: March 2, 2022 15:31 IST2022-03-02T15:27:54+5:302022-03-02T15:31:42+5:30
'स्विच दिल्ली' अभियान के जरिए सरकार आम लोगों में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहती है।

E-Vahan Charging Point Update: अब ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाना हुआ बेहद आसान, 2500 रुपए में सरकार दे रही 8500 की कीमत वाली एलईवीएसी चार्जर
New Delhi E-Vahan Charging Point Update: दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में लगातार कोशिश कर रही है। इसी कोशिश का नतीजा है हाल में ही लॉन्च हुई 'आवासीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग गाइडबुक', जिस में यह बताया गया है कि रिहायशी इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को चार्ज करना कितना आसान व सस्ता है। इस गाइडबुक को
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) द्वारा डब्ल्यूआरआई इंडिया की मदद से लॉन्च किया गया है। यह लॉन्चिंग सोमवार को हुई है और इसमें डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह, महरौली विधायक नरेश यादव, डब्ल्यूआरआई इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एकीकृत परिवहन) अमित भट्ट और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
गाइडबुक ईवी चार्जिंग की खुबियां
इस गाइडबुक ईवी चार्जिंग को लॉन्च करने पीछे का कारण है कि इससे लोगों में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए जागरूक कराया जा सके। इसमें लोगों को ईवी चार्जिंग के महत्व को समझने के लिए से लेकर हर वो खास जानकारियां मिलेगी जिसे आम लोगों को जानना बेहद जरूरी है। गाइडबुक में आप यह भी जान सकेंगे कि कैसे आप सामान्य समस्याएं (जैसे स्थान की कमी, पूंजी निवेश, बिजली भार प्रबंधन आदि) को भी बहुत ही आसानी से सुलझा सकेंगे।
सब्सिडी के तहत मिलेगा 2500 में एलईवीएसी चार्जर
'स्विच दिल्ली' अभियान के तहत सरकार ने सिंगल विंडो की सुविधा भी शुरू की है। इसके तहत आप बहुत ही आसानी से ईवी चार्जिंग पॉइंट की स्थापना के लिए आवेदन कर सकेंगे। यही नहीं इस सुविधा के तहत आपको आराम से इसके लिए सब्सिडी भी मिल जाएगी। सब्सिडी के जरिए दिल्ली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति 3.3 केवी एलईवीएसी चार्जर को केवल 2500 में ही खरीद सकता है, जिस की मौजूदा बाजार में 8500 रूपए कीमत है। सरकार ऐसे सभी ईवी कनेक्शनों के लिए प्रति यूनिट 4.5 रुपये की बिजली दर अनिवार्य की है, जो भारत में सबसे कम है।