यूरोप, अफ्रीका के राजनयिक करेंगे जम्मू कश्मीर का दौरा: अधिकारी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:57 IST2021-02-14T18:57:43+5:302021-02-14T18:57:43+5:30

Europe, Africa diplomats will visit Jammu and Kashmir: Official | यूरोप, अफ्रीका के राजनयिक करेंगे जम्मू कश्मीर का दौरा: अधिकारी

यूरोप, अफ्रीका के राजनयिक करेंगे जम्मू कश्मीर का दौरा: अधिकारी

नयी दिल्ली, 14 फरवरी यूरोप एवं अफ्रीका के राजनयिकों का एक समूह जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा और खासकर जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की सफल कवायद के बाद केंद्रशासित प्रदेश में विकास एवं सुरक्षा स्थिति का जायजा लेगा।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राजनयिकों का यह दो दिवसीय दौरा 17 फरवरी से होने की संभावना है। इस दौरान उन्हें केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्य के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राजनयिक कुछ निर्वाचित डीडीसी सदस्यों से भी मिलेंगे और कुछ प्रमुख नागरिकों तथा प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक भी करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राजनयिकों को प्रस्तुति के माध्यम से बताया जाएगा कि वित्तीय शक्तियां देकर पंचायतों को किस तरह सशक्त बनाया गया है।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने तथा इस पूर्ववर्ती राज्यों को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद सरकार राजनयिकों को दूसरी बार जम्मू कश्मीर का दौरा करा रही है, ताकि पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब दिया जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि राजनयिकों को कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और खासकर पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के जरिए आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयासों तथा बार-बार किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 17 देशों के राजनयिकों ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Europe, Africa diplomats will visit Jammu and Kashmir: Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे