उत्तराखंड उच्च न्यायालय में ई-सेवा केंद्र की स्थापना

By भाषा | Updated: September 16, 2021 17:58 IST2021-09-16T17:58:39+5:302021-09-16T17:58:39+5:30

Establishment of E-Service Center in Uttarakhand High Court | उत्तराखंड उच्च न्यायालय में ई-सेवा केंद्र की स्थापना

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में ई-सेवा केंद्र की स्थापना

देहरादून, 16 सितंबर न्याय प्रणाली को और अधिक सरल एवं सुगम बनाने की दिशा में और एक कदम बढ़ाते हुए नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी है।

ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन बृहस्पतिवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. एस. चौहान ने किया।

न्यायमूर्ति चौहान की पहल पर स्थापित इस ई-सेवा केंद्र का उद्देश्य वादियों एवं प्रतिवादियों को न्याय प्रणाली के कारण आने वाली परेशानियों से बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध कराना है।

रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने बताया कि उच्च न्यायालय परिसर में प्रदेश के इस पहले ई-सेवा केंद्र के बाद अब जल्द ही अल्मोड़ा में भी ऐसा ही केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी जिला अदालत परिसरों में भी ई-सेवा केंद्रों की स्थापना की जायेगी।

चतुर्वेदी ने कहा कि ई-सेवा केंद्र में वादों की स्थिति तथा सुनवाई तिथि के साथ ही सुनवाई के लिए निर्धारित अदालत की भी जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें निःशुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में भी लोगों का मार्गदर्शन किया जायेगा। ‘जस्टिस एप’ की जानकारी मुहैया कराने के साथ ही एप डाउनलोड करने में भी सहायता की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Establishment of E-Service Center in Uttarakhand High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे