Erode East bypoll: इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर 6000 वोटों से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार ईलनगोवन, खड़गे ने कहा- जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2023 11:02 IST2023-03-02T11:02:04+5:302023-03-02T11:02:47+5:30

इरोड पूर्व से कांग्रेस विधायक ई थिरुमगन इवेरा का चार जनवरी को निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। 27 फरवरी को हुए उपचुनाव में करीब 75 फीसदी वोट पड़े थे। 

Erode East bypoll Congress candidate Elangovan leading by 6000 votes Kharge said very confident of winning | Erode East bypoll: इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर 6000 वोटों से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार ईलनगोवन, खड़गे ने कहा- जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं

Erode East bypoll: इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर 6000 वोटों से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार ईलनगोवन, खड़गे ने कहा- जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं

Highlightsलनगोवन को उपचुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का समर्थन हासिल है। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में नाम तमिलर काची की एन मेनका तथा डीएमडीके के एस आनंद शामिल हैं।

इरोडः तमिलनाडु के इरोड पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ई. वी. के. एस. ईलनगोवन आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ईलनगोवन और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के के. एस. थेन्नारासु के बीच सीधा मुकाबला है। ईलनगोवन अपने प्रतिद्वंदी के के. एस. थेन्नारासु से 6,000 से मतों से आगे चल रहे हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा किकांग्रेस की जीत निश्चित है क्योंकि सभी को उम्मीद थी। हमारी पार्टी के लोग जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं और हम एक बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, यहां लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं।

गुरुवार को पहले दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ई. वी. के. एस. ईलनगोवन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के के. एस. थेन्नारासु से 6,000 से अधिक मतों से आगे हैं। मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की गई।

ईलनगोवन को उपचुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का समर्थन हासिल है। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में नाम तमिलर काची की एन मेनका तथा डीएमडीके के एस आनंद शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्र और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इरोड पूर्व से कांग्रेस विधायक ई थिरुमगन इवेरा का चार जनवरी को निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। 27 फरवरी को हुए उपचुनाव में करीब 75 फीसदी वोट पड़े थे। 

Web Title: Erode East bypoll Congress candidate Elangovan leading by 6000 votes Kharge said very confident of winning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे