गोवा की पूरी पात्र आबादी का अक्टूबर के अंत तक पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा: सावंत

By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:43 IST2021-09-18T18:43:56+5:302021-09-18T18:43:56+5:30

Entire eligible population of Goa will be fully immunized by the end of October: Sawant | गोवा की पूरी पात्र आबादी का अक्टूबर के अंत तक पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा: सावंत

गोवा की पूरी पात्र आबादी का अक्टूबर के अंत तक पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा: सावंत

पणजी,18सितंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि गोवा की पूरी पात्र आबादी का कोरोना वायरस संक्रमण रोधी पूर्ण टीकाकरण अक्टूबर तक हो जाएगा।

सावंत ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा,‘‘ 31अक्टूबर तक गोवा देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां पूरी पात्र आबादी को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई हो। हमने सौ प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दे दी है और अबतक 42प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में केवल छह प्रतिशत टीके ही बर्बाद हुए हैं,जो अपने आप में एक उपलब्धि है।

सावंत ने कहा कि टीकाकरण अभियान को टीका उत्सव कार्यक्रम के जरिए गति प्रदान की जा रही है और इसे राज्य के विभिन्न गांवों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर राज्य में ‘रिकॉर्ड तोड़’ टीके लगाए गए।

उन्होंने कहा,‘‘ हमने धार्मिक नेता और प्रभावशाली लोगों को इसमें शामिल किया है ताकि लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Entire eligible population of Goa will be fully immunized by the end of October: Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे