विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अंग्रेजी-भाषी उदारवादी मीडिया ने अनुच्छेद 370 पर निष्पक्ष तस्वीर पेश नहीं की

By भाषा | Published: October 22, 2019 05:13 AM2019-10-22T05:13:20+5:302019-10-22T05:13:20+5:30

जयशंकर ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव भारत का ‘‘आंतरिक मामला’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बदलाव हमारा आंतरिक मामला है लेकिन जाहिर है कि दुनियाभर में इसे लेकर रुचि थी क्योंकि विभिन्न लोगों के इसके बारे में विचार थे और हमारे पड़ोसियों ने इस बारे में थोड़ा हल्ला मचाया।’’

English-speaking liberal media did not present fair picture on Art 370 says s Jaishankar | विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अंग्रेजी-भाषी उदारवादी मीडिया ने अनुच्छेद 370 पर निष्पक्ष तस्वीर पेश नहीं की

File Photo

Highlightsविदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के निरस्त होने के बाद जब वह अमेरिका गये थे तो यह ‘‘अंग्रेजी भाषी उदारवादी मीडिया’’ था जिसने दूसरों की तुलना में बहुत कठिन चुनौती पेश की।मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद भारत ने विभिन्न देशों की सरकारों से संपर्क किये जाने को प्राथमिकता दी ताकि वे समझ सकें कि ये बदलाव क्या थे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के निरस्त होने के बाद जब वह अमेरिका गये थे तो यह ‘‘अंग्रेजी भाषी उदारवादी मीडिया’’ था जिसने दूसरों की तुलना में बहुत कठिन चुनौती पेश की क्योंकि उसके ‘‘पूर्व निर्धारित विचार’’ थे और उसने ‘‘निष्पक्ष तस्वीर’’ पेश नहीं की।

जयशंकर ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव भारत का ‘‘आंतरिक मामला’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बदलाव हमारा आंतरिक मामला है लेकिन जाहिर है कि दुनियाभर में इसे लेकर रुचि थी क्योंकि विभिन्न लोगों के इसके बारे में विचार थे और हमारे पड़ोसियों ने इस बारे में थोड़ा हल्ला मचाया।’’

मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद भारत ने विभिन्न देशों की सरकारों से संपर्क किये जाने को प्राथमिकता दी ताकि वे समझ सकें कि ये बदलाव क्या थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटनाक्रम के लगभग छह सप्ताह बाद मैं सितम्बर में अमेरिका गया, हमनें काफी प्रगति की। मेरा मानना है कि मीडिया ने काफी कठिन चुनौती पेश की, विशेषकर अंग्रेजी भाषी उदारवादी मीडिया ने, क्योंकि वे इस बारे में बहुत ही विचाराधारा आधारित थे, उनके इस विषय पर पूर्व निर्धारित विचार थे।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मेरे विचार में...कई मायनों में उन्होंने निष्पक्ष तस्वीर पेश नहीं की। हो सकता है कि उन्होंने एक निष्पक्ष तस्वीर को स्वीकार नहीं किया हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बहुत से लोगों को पाया...जो इस सूचना पर आश्चर्यचकित थे कि संविधान के जिस विशेष प्रावधान में बदलाव किया गया है, वह एक अस्थायी प्रावधान था लेकिन मीडिया ने ऐसा नहीं कहा।’’

जयशंकर सितम्बर के अंत से अक्टूबर की शुरूआत तक एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा पर गये थे। गौरतलब है कि केन्द्र ने गत पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाकर जम्मू कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में बांटने का फैसला किया था। ये केन्द्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आयेगे।

Web Title: English-speaking liberal media did not present fair picture on Art 370 says s Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे