छात्र ने PM को किया ट्वीट- क्या आपके गले की माला मुझे सकती है, फिर मोदी ने भेजा 'गिफ्ट'

By भारती द्विवेदी | Published: May 3, 2018 06:06 PM2018-05-03T18:06:17+5:302018-05-03T18:06:17+5:30

राबेश कुमार सिंह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, धनबाद में मैकनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

engineering student asks Mala from PM modi on Twitter, he sends it within a week | छात्र ने PM को किया ट्वीट- क्या आपके गले की माला मुझे सकती है, फिर मोदी ने भेजा 'गिफ्ट'

छात्र ने PM को किया ट्वीट- क्या आपके गले की माला मुझे सकती है, फिर मोदी ने भेजा 'गिफ्ट'

नई दिल्ली, 3 मई: हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश गए थे। वहां पर उन्होंने सुनहरे रंग की एक माला पहनाई गई थी, जो राबेश कुमार सिंह नाम के एक शख्स को पंसद आ गई। राबेश ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा- 'प्रधानमंत्री जी नमस्ते, आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुन्दर उद्बोधन। आप के गले में सोने के रंग जैसा माला देखा बहुत ही अच्छा लगा, क्या ये माला मुझे सकता है।'


पीएम मोदी को टैग करके लिखे गए इस ट्वीट के नरेंद्र मोदी ने नोटिस किया और उन्हें एक पत्र के साथ वो माला भेजा है। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है- 'राबेश जी ट्विटर पर आपका संदेश पढ़ा। आपने लिखा है कि मंडला में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान जो माला मुझे पहनाई गई थी वह आपको पसंद आई। पत्र के साथ उपहार स्वरूप यह माला भेज रहा हूं। आपके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।'


प्रधानमंत्री की तरफ से इस उपहार को पाकर राबेश काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। साथ ही उस सुनहरे माला को पहनकर फोटो खिंचवाई है। राबेश लिखते हैं- 'आप का  उपहार और स्नेह भरा पत्र पाकर मन प्रफुल्लित हो गया। इस माला रूपी उपहार और शुभकामना संदेश के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।'

पिछले साल फरवरी में शिल्पी तिवारी नाम की महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए शॉल की मांग की थी। ट्वीट के अगले दिन ही शिल्पी के पास एक तोहफा पहुंचा। पीएम मोदी ने अपने सिग्नेचर के साथ शॉल भेजा था। शिल्पी ने फिर ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया था।

Web Title: engineering student asks Mala from PM modi on Twitter, he sends it within a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे