भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में विफल रहने पर इंजीनियर ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: July 16, 2021 04:41 PM2021-07-16T16:41:30+5:302021-07-16T16:41:30+5:30

Engineer commits suicide after failing in Indian Administrative Service exam | भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में विफल रहने पर इंजीनियर ने की आत्महत्या

भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में विफल रहने पर इंजीनियर ने की आत्महत्या

नोएडा , 16 जुलाई जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी- 2 में रहने वाले एक इंजीनियर ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने के कारण पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

थाना बिसरख की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि मूल रूप से रायबरेली जनपद के रहने वाले अनूप सिंह थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी- 2 में रहते थे और एक आईटी कंपनी में इंजीनियर होने के साथ ही वह भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि बीती रात अनूप सिंह ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में पास ना होने की वजह से परेशान रहने और यह कदम उठा लेने का जिक्र है।

वहीं, थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 56 में रहने वाली एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जबकि मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 56 के सी- ब्लॉक में रहने वाले कुणाल कुमार की 2021 के अप्रैल माह में ज्योति से शादी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Engineer commits suicide after failing in Indian Administrative Service exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे