अखिलेश राज में बने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में ED की चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

By रामदीप मिश्रा | Published: January 24, 2019 01:24 PM2019-01-24T13:24:17+5:302019-01-24T15:09:45+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनाए गए गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले की बात सामने आई थी, जिसकी जांच की जा रही है। इसी बीच गुरुवार (24 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई राज्यों में छापेमारी की है।

enforcement directorate raids in four states in gomti river front scam | अखिलेश राज में बने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में ED की चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

अखिलेश राज में बने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में ED की चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनाए गए गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले की बात सामने आई थी, जिसकी जांच की जा रही है। इसी बीच गुरुवार (24 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई राज्यों में छापेमारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा शामिल है। ये छापेमारी इंजीनियरिंग और ठेकेदारों के घरों पर चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम लखनऊ स्थित गोमती नगर के विशाल खण्ड और राजाजीपुरम इलाके में छापेमारी कर रही है। ईडी इंजीनियरों और ठेकेदारों के घरों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी, हरियाणा के गुरुग्राम, नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आईथम टॉवर में छापेमारी की बात कही जा रही है।

कहा जा रहा है कि ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग का शक है क्योंकि तात्कालीन सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट के लिए 1437 करोड़ रूपया खर्च होने हो चुका है और 65 फीसदी काम पूरा किया है। इसलिए बड़े घोटाले की बात सामने आ रही है। 
बता दें, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिवर फ्रंट में हुए घोटाले का आरोप लगाया था, जिसकी जांच की जा रही है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1513 करोड़ रुपये रखे थे, जिसमें से 1437 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं।

English summary :
Gomti River Front Scam latest Updates: There was a scandal in Gomti River Front created in Uttar Pradesh's capital Lucknow, which is under investigation. Meanwhile, the Enforcement Directorate (ED) has raided several states on Thursday (January 24).


Web Title: enforcement directorate raids in four states in gomti river front scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे