विधानसभा की सदस्यता समाप्त करना मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास: प्रहलाद लोधी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 9, 2019 04:50 AM2019-11-09T04:50:16+5:302019-11-09T04:50:16+5:30

यह बात हाल ही में विधानसभा की सदस्यता से निलंबित किए गए विधायक प्रहलाद लोधी ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कही.

Ending membership of the Legislative Assembly my political assassination attempt: Prahlad Lodhi | विधानसभा की सदस्यता समाप्त करना मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास: प्रहलाद लोधी

बीजेपी का झंडा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsलोधी ने कहा कि विधानसभा के सदस्य के रूप में बहाली हाईकोर्ट के फैसले के बाद हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी चर्चा हुई है. फिलहाल हाईकोर्ट का आदेश आने का इंतजार कर रहे हैं.

भोपाल की विशेष अदालत ने जब मुझे सजा सुनाई थी तो अपील के लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया था और मुझे जमानत भी दे दी थी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को थोड़ा इंतजार करना था, सदस्यता समाप्त करने से पहले मुझे नोटिस देना था, मुझसे बात करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरी विधानसभा की सदस्यता समाप्त करना मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास है. मुझे कांग्रेस द्वारा अपने पक्ष में लाने के लिए करोड़ों रुपए देने का प्रलोभन भी दिया गया था.

यह बात हाल ही में विधानसभा की सदस्यता से निलंबित किए गए विधायक प्रहलाद लोधी ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कही. लोधी ने कहा कि विधानसभा के सदस्य के रूप में बहाली हाईकोर्ट के फैसले के बाद हमारा अधिकार है. इस मामले में जो भी करना होगा वो प्रदेश नेतृत्व की राय पर और मार्गदर्शन पर ही करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी चर्चा हुई है. फिलहाल हाईकोर्ट का आदेश आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद न्यायालय के आदेश की कापी विधानसभा अध्यक्ष एवं निर्वाचन आयोग तक पहुंचाएंगे.

पहले भी बहाल हुई है सदस्यता

लोधी ने कहा कि विधानसभा की सदस्यता बहाल होना कोई नई बात नहीं है. उनके पहले भी गुजरात में ऐसा हुआ है. मध्यप्रदेश में भी हुआ है. जब अन्य लोगों की सदस्यता बहाल हुई है, तो मेरी भी सदस्यता बहाल होगी. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में स्टे देकर 7 जनवरी 2020 तक दंडादेश पर रोक लगाई है. लेकिन 7 जनवरी के बाद भी मुझे विश्वास है कि फैसला मेरे हक में ही होगा.

कांग्रेस ने दिया था प्रलोभन

लोधी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के समय उन्हें कांग्रेस ने अपने पक्ष में लाने के लिए करोड़ों रुपए का प्रलोभन दिया था. चूंकि उस समय वे नए थे और ज्यादा अनुभव नहीं था, इसलिए कांग्रेस के पैतरों को समझ नहीं पाए और उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से भी इसकी चर्चा नहीं की थी.
 

Web Title: Ending membership of the Legislative Assembly my political assassination attempt: Prahlad Lodhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे