जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, शोपियां में मुठभेड़ के दौरान मार गिराए चार आतंकी

By सुरेश डुग्गर | Published: June 23, 2019 07:38 AM2019-06-23T07:38:05+5:302019-06-23T10:43:07+5:30

encounter between terrorists and security forces in Shopian Encounter Update: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है।

encounter between terrorists and security forces in Daramdora Shopian Encounter Update | जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, शोपियां में मुठभेड़ के दौरान मार गिराए चार आतंकी

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, शोपियां में मुठभेड़ के दौरान मार गिराए चार आतंकी

शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने के बाद रविवार को भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कीगम में स्थित दारमदोरा इलाके में रविवार को हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं।  बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।



सुबह से चल मुठभेड़ के बाद आखिरकार सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। खबर लिखे जाने इन आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी थी और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था।

इससे पहले बारामूला जिले के बोनियार के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। 

बता दें कि एसएसपी बारामुला ने बताया कि मारा गया आतंकी पाकिस्तान का है। उसकी पहचान लुकमान के तौर पर हुई है। जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित यह आतंकवादी पिछले एक साल से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था।

Web Title: encounter between terrorists and security forces in Daramdora Shopian Encounter Update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे