जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, इलाके को घेर कर तेज हुआ तलाश अभियान

By आजाद खान | Published: May 14, 2023 12:43 PM2023-05-14T12:43:56+5:302023-05-14T13:59:14+5:30

अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है और मुठभेड़ जारी है।

Encounter between security forces terrorists continues Jammu Kashmir Anantnag | जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, इलाके को घेर कर तेज हुआ तलाश अभियान

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू है। इस मुठभेड़ में आतंकियों ने गोलियां चलाई थी जिसका जवाब जवानों ने दिया है। इससे पहले भारतीय सेना ने पड़ोसी देश से एक घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम किया है।

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में संगम इलाके के अंदन में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान चलाया है। 

अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है और मुठभेड़ जारी है। 

भारतीय सेना ने घुसबैठ की कोशिश नाकाम की थी

जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ था। इस की जानकारी देते हुए कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया था और कहा था कि अनंतनाग के अंडवान सागर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और मौके पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात है। 

सेना के एक सूत्र ने एएनआई को बताया कि इससे पहले शनिवार को भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तड़के घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया था। ऐसे में भारतीय सेना द्वारा इस कोशिश को नाकाम करने के बाद पाकिस्तान द्वारा उड़ाए गए क्वाडकॉप्टर को वापस लेने के लिए पड़ोसी देश को मजबूर भी होना पड़ा था। 

इससे पहले घुसपैठ की कोशिश हुई थी नाकाम, 2 आतंकी हुए थे ढेर

इस पर बोलते हुए सूत्रों ने कहा है कि आतंकवादियों और भारतीय सेना के सैनिकों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। उनके अनुसार, "जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आज सुबह आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। आतंकवादियों और सैनिकों के बीच खूब फायरिंग हई थी।" 

बता दें कि इससे पहले तीन मई को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था और एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार भी गिराया था। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Encounter between security forces terrorists continues Jammu Kashmir Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे