पुलिस और शराब तस्कर के बीच मुठभेड़, पुलिसकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: February 24, 2021 21:47 IST2021-02-24T21:47:38+5:302021-02-24T21:47:38+5:30

Encounter between police and liquor smuggler, policeman dies | पुलिस और शराब तस्कर के बीच मुठभेड़, पुलिसकर्मी की मौत

पुलिस और शराब तस्कर के बीच मुठभेड़, पुलिसकर्मी की मौत

सीतामढ़ी, 24 फरवरी बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार सुबह मेजरगंज थाना अंतर्गत कुंवारी मदन गांव में पुलिस और शराब तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में एक अवर निरीक्षक की मौत हो गई जबकि पुलिस ने तस्कर को मार गिराया।

मुठभेड़ के दौरान एक चौकीदार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में अवर निरीक्षक दिनेश राम की जान चली गई जोकि मेजरगंज थाना में तैनात थे। वहीं, मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में शराब तस्कर रंजन सिंह भी मारा गया है।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में जख्मी चौकीदार लालबाबू पासवान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Encounter between police and liquor smuggler, policeman dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे