शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए ‘‘रास्ता खाली’’ करो, अब हम बताएंगे शिवसेना क्या चीजः उद्धव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 20:34 IST2019-11-25T20:34:10+5:302019-11-25T20:34:10+5:30

वह यहां होटल हयात में तीनों दलों के विधायकों की परेड में बोल रहे थे। इस दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। पवार ने कहा कि भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए उन राज्यों में भी सत्ता का दुरुपयोग किया जहां मतदाताओं ने उसे जनादेश नहीं दिया था।

"Empty the path" for Shiv Sena-NCP-Congress alliance, now we will tell what Shiv Sena: Uddhav | शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए ‘‘रास्ता खाली’’ करो, अब हम बताएंगे शिवसेना क्या चीजः उद्धव

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी मौजूद थे जिन्होंने कहा, ‘‘हम महज 162 नहीं, 162 से अधिक हैं।

Highlightsहमारे लिए रास्ता खाली करो : उद्धव ठाकरे ने विधायकों की परेड में भाजपा से कहा।मुंबई के पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम 162 विधायकों की परेड कराने का निर्णय किया।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को भाजपा से कहा कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए ‘‘रास्ता खाली’’ करे।

वह यहां होटल हयात में तीनों दलों के विधायकों की परेड में बोल रहे थे। इस दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। पवार ने कहा कि भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए उन राज्यों में भी सत्ता का दुरुपयोग किया जहां मतदाताओं ने उसे जनादेश नहीं दिया था।

तीनों दलों के ‘महा विकास अघाडी’ ने अपनी शक्ति दिखाने के लिए मुंबई के पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम 162 विधायकों की परेड कराने का निर्णय किया। इस कदम की घोषणा तीनों दलों के नेताओं द्वारा अपने पास सरकार गठन के लिए आवश्यक संख्या होने का दावा करने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र सौंपने के कुछ घंटे बाद की गई।

परेड में कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी मौजूद थे जिन्होंने कहा, ‘‘हम महज 162 नहीं, 162 से अधिक हैं। हम सब सरकार का हिस्सा होंगे। मैं सोनिया गांधी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिन्होंने भाजपा को रोकने के लिए इस गठबंधन की मंजूरी दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल को हमें सरकार गठन के लिए आमंत्रित करना चाहिए।’’ 

Web Title: "Empty the path" for Shiv Sena-NCP-Congress alliance, now we will tell what Shiv Sena: Uddhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे