मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा महंगाई भत्ता, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 14, 2023 15:15 IST2023-07-14T15:08:35+5:302023-07-14T15:15:12+5:30

मध्य प्रदेश में छठा वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी आनुपातिक बढ़ोतरी होगी।

Employees in Madhya Pradesh will get dearness allowance at par with the Centre CM Shivraj Singh Chouhan announced | मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा महंगाई भत्ता, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए केंद्र के बराबर 42% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है।भत्ता जनवरी से जून तक 3 समान किस्तों में मिलेगा।जुलाई महीने की सैलरी में 42 फीसदी महंगाई भत्ता जोड़ा जाएगा, जो अगस्त महीने से दिया जाएगा

इंदौर: चुनावी मौसम में वादे और घोषणाओ का अंबार हर दल लगाएं जा रहा है। सत्ताधारी दल पांचवी बार प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को लुभाने के लिए नई नई घोषणा कर रहे है।

अब उन्होंने कर्मचारियों को साधने के लिए केंद्र के समान 42 प्रतिशत  महंगाई भत्ता देने कहा है फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सदैव कर्मचारी हितैषी सरकार रही है। हमने कर्मचारियों के हितों में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं।

पिछले दिनों घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे, हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एऱियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा।

वे सभी कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा।

हमने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।

Web Title: Employees in Madhya Pradesh will get dearness allowance at par with the Centre CM Shivraj Singh Chouhan announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे