बिहार में नियोजित शिक्षकों को मिला भाजपा का साथ, कहा- सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 13, 2023 16:00 IST2023-06-13T16:00:39+5:302023-06-13T16:00:39+5:30

शिक्षक संघ के नेताओं से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुलाकात की। 

Employed teachers in Bihar got BJP's support, said- will fight from road to house | बिहार में नियोजित शिक्षकों को मिला भाजपा का साथ, कहा- सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी

बिहार में नियोजित शिक्षकों को मिला भाजपा का साथ, कहा- सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी

Highlightsशिक्षक संघ के नेताओं से सम्राट चौधरी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुलाकात कीभाजपा नेताओं ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मदद करने का भरोसा भी दिया हैसम्राट चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा दिलाकर ही मानेगी

पटना:बिहार में नियोजित शिक्षकों के मामले में अब भाजपा भी कूद पड़ी है और उसने शिक्षकों की लड़ाई लड़ने का बड़ा फैसला ले लिया है। इस पूरे मामले पर शिक्षक संघ के नेताओं से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुलाकात की। 

भाजपा नेताओं ने उन्हें मदद करने का भरोसा भी दिया है। शिक्षक संगठनों के नेताओं से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जल्दबाजी में सरकार शिक्षक नियुक्ति नियमावली लायी है, जिसमें कई गड़बड़ियां हैं।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेगी तो जुलाई में भाजपा नेता राजभवन तक मार्च निकालेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा दिलाकर ही मानेगी। 

उन्होंने शिक्षक संघ के नेताओं से कहा कि आप आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सम्मान करते हुए नियमावली बनाई जाए, जिससे शिक्षकों का भी मनोबल बढ़े और शैक्षणिक वातावरण तैयार हो। 

उन्होंने कहा कि बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो यूपी और गुजरात का शिक्षा मॉडल लागू होगा। शिक्षक नेता विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि भाजपा शिक्षकों की मांगों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। शिक्षकों को निराश नहीं होने देंगे।

Web Title: Employed teachers in Bihar got BJP's support, said- will fight from road to house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे