सड़क यातायात सुरक्षा के विख्यात विशेषज्ञ दिनेश मोहन का कोविड-19 से निधन

By भाषा | Updated: May 21, 2021 14:27 IST2021-05-21T14:27:24+5:302021-05-21T14:27:24+5:30

Eminent expert on road traffic safety Dinesh Mohan dies from Kovid-19 | सड़क यातायात सुरक्षा के विख्यात विशेषज्ञ दिनेश मोहन का कोविड-19 से निधन

सड़क यातायात सुरक्षा के विख्यात विशेषज्ञ दिनेश मोहन का कोविड-19 से निधन

नयी दिल्ली, 21 मई आईआईटी में मानद प्रोफेसर और सड़क सुरक्षा एवं चोट रोकथाम के विख्थात विशेषज्ञ दिनेश मोहन का निधन शुक्रवार को कोविड-19 से पैदा हुई दिक्कतों की वजह से हो गया। संस्थान के निदेशक वी रामगोपाल राव ने यह जानकारी दी।

राव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सेंट स्टीफन्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। दिल का दौरा पड़ने की वजह से आज उनका निधन हो गया। वह सड़क सुरक्षा और यातायात के क्षेत्र के दिग्गज थे और इस क्षेत्र में उन्होंने अनुसंधान में काफी योगदान दिया।’’

विख्यात इतिहासकार इरफान हबीब ने उनके निधन पर ट्विटर पर दुख प्रकट किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह जानकर बेहद दुख हुआ कि हमारे प्यारे मित्र, आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर दिनेश मोहन का निधन कोविड से हो गया। इतिहास और विज्ञान विषय पर गहन विमर्श की कई यादें उनसे जुड़ी हैं। मैं उनकी पत्नी पेगी मोहन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूँ।’’

सड़क यातायात सुरक्षा के क्षेत्र में 75 वर्षीय मोहन दुनिया के शीर्ष विशेषज्ञों में से एक थे। वह मोटरसाइकिल हेल्मेट डिजाइन को उन्नत बनाने के क्षेत्र में काम करने के लिए विख्यात हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eminent expert on road traffic safety Dinesh Mohan dies from Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे