एलेनाबाद उपचुनाव : किसान भाजपा को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे - अभय चौटाला
By भाषा | Updated: September 28, 2021 21:13 IST2021-09-28T21:13:25+5:302021-09-28T21:13:25+5:30

एलेनाबाद उपचुनाव : किसान भाजपा को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे - अभय चौटाला
चंडीगढ़, 28 सितंबर इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को कहा कि विवादित कृषि कानून बनाने के लिए किसान एलेनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे।
नब्बे सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में अपनी पार्टी से निर्वाचित एकमात्र विधायक चौटाला ने केन्द्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध से एकजुटता प्रदर्शित करते हुए जनवरी में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। वह एलेनाबाद ग्रामीण सीट से विधायक थे।
चौटाला ने कहा, ‘‘काले कृषि बनाने के लिए किसान उन्हें (भाजपा) भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे। भाजपा-जजपा गठबंधन की जमानत जब्त हो जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोग उनके (भाजपा-जजपा) नेताओं को विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश तक नहीं करने देंगे।’’
चौटाला ने दावा किया कि एलेनाबाद की जनता उस कांग्रेस को भी खारिज करेगी ‘‘जो किसानों के नाम पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाना जानती है।’’
उपचुनाव में आईएनएलडी का प्रत्याशी कौन होगा, इस सवाल पर चौटाला ने कहा, ‘‘यह एलेनाबाद की जनता तय करेगी। हम तीन अक्टूबर को एक बैठक कर उनसे पूछेंगे। वे जिसका नाम तय करेंगे, वही प्रत्याशी होगा।’’
हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण 2019 में भाजपा ने जजपा के साथ चुनाव के बाद गठबंधन कर सरकार बनायी। अब देखना यह है कि गठबंधन सहयोगियों में से कौन एलेनाबाद सीट पर प्रत्याशी उतारता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।