एल्गार भाषण: उस्मानी ने पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:13 IST2021-03-18T21:13:20+5:302021-03-18T21:13:20+5:30

Elgar speech: Usmani recorded statement before Pune police | एल्गार भाषण: उस्मानी ने पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

एल्गार भाषण: उस्मानी ने पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

पुणे, 18 मार्च अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी ने इस वर्ष जनवरी में शहर में आयोजित एल्गार परिषद के सम्मेलन में दिये गये अपने भाषण के संबंध में बृहस्पतिवार को पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उस्मानी ने इससे पूर्व 10 मार्च को शहर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उस्मानी बृहस्पतिवार को स्वर्गेट पुलिस थाने गये जहां उसके खिलाफ कथित भाषण के लिए मामला दर्ज है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया।’’

डीसीपी सागर पाटिल ने कहा, ‘‘उस्मानी ने उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद एक बार फिर अपना बयान दर्ज कराया।’’

गत 30 जनवरी को सम्मेलन के दौरान उसके भाषण को लेकर उस्मानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक स्थानीय नेता प्रदीप गावड़े ने उस्मानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elgar speech: Usmani recorded statement before Pune police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे